हर साल आईफोन लॉन्च होने से पहले आईफोन को लेकर खबरे आना शुर हो जाती है।
यूँ तो iphone 15 को लॉन्च होने में अभी पूरा एक साल बचा है लेकिन अभी से ही इसकी खबरे आना शुरू हो गई है।
iphone 15 के डिजाइन को लेकर अब एक खबर लीक हो रही है।
ShrimpApplePro ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट हुआ है जिसमे आईफोन की एक इमेज दिखाई गई है।
इसमें बताया गया है की iPhone 15 में अब गोल बॉर्डर होगा।
अभी तक आईफोन में चोकौर बॉर्डर ही होता आया है।
लेकिन अब दावा किया जा रहा है की आईफोन 15 में अब से गोल बॉर्डर होगा।
अभी तक आईफोन में चोकौर बॉर्डर ही होता आया है।
लेकिन अब दावा किया जा रहा है की आईफोन 15 में अब से गोल बॉर्डर होगा।
हम जानते है की आईफोन के प्रो मॉडल अपने वजन के लिए काफी आलोचना झेलते है।
इसीलिए अब आईफोन 15 के प्रो मॉडल में टाइटेनियम मटेरियल का उपयोग किया जाएगा।
टाइटेनियम मटेरियल के उपयोग करके आईफोन के वजन में काफी गिरावट आएगी।
ध्यान रहे: ShrimpApplePro की रिपोर्ट में यह कहा गया है की यह बहुत प्रारंभिक जानकारी है और परिवर्तन के अधीन है।
आगे चलकर कंपनी की तरफ से इसमें बदलाव किये जा सकते है।