ऐसे में ही Oukitel कंपनी ने अपना एक बहुत ही शानदार फ़ोन Oukitel WP21 लॉन्च कर दिया है।
Oukitel WP21 फ़ोन बहुत ही जबरदस्त स्पेसिफिकेशन के साथ आता है।
इस फ़ोन की ख़ास बात यह है की इसमें बैक पैनल पर एक छोटी सी AOD (Always on Display) भी दी हुई है।
Oukitel WP21 में 9,800mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है की स्टैंडबाय में यह फ़ोन 45 दिन का बैटरी बैकअप दे सकता है।
बैटरी:
Oukitel WP21 में MediaTek Helio G99 चिपसेट लगा है जो 6nm की तकनीक पर आधारित है।
प्रोसेसर:
Oukitel WP21 में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगी।
Oukitel WP21 Android 12 OS में चलता है।
Oukitel WP21 IP68 water resistance और IP69K dust resistance के साथ आता है।
Oukitel WP21 $280 (22,922 रुपये) की कीमत के साथ आता है।
इस फ़ोन को आप 24 नवंबर से अलीएक्सप्रेस की वेबसाइट से खरीद सकते है।